कारण बताओ नोटिस के बाद आंधे घंटे के भीतर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने बेटे अखिलेश और चचेरे भाई रामगोपाल को पाटी से 6 साल के लिए निकाल दिया। बीते रात यूपी में सीएम आवास के बाहर अखिलेश समर्थकों न खूब हल्ला काटा। अब आज पार्टी में शक्ति परीक्षण है। जिसके लिए बेटा अखलेश और पिता मुलायम बैठक के लिए पहुंच भी गए है।
शुक्रवार को पूरे दिन चले इस सियासी तूफान के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विधायकों की बैठक बुलाई है, जो फिलहाल जारी है. करीब 175 विधायक अखिलेश से मिलने पहुंचे हैं।अखिलेश के घर पर एमएलसी और मंत्री भी मौजूद हैं. इस बैठक में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है।उधर, दूसरी ओर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के घर के बाहर भी लोग मौजूद हैं लेकिन उनकी संख्या कम दिख रही है। दरअसल, इसके पीछे वजह ये है कि पार्टी के लोग मुलायम सिंह का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें अपना भविष्य अखिलेश यादव ने दिखाई दे रहा है।
परिवार में फूट पर पहली बार बोले अमर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. अमर सिंह ने कहा, ‘आज तो कुछ ऐसा लग रहा है कि राम चंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुक आएगा, बेटा करेगा राज बेचारा बाप जंगल को जाएगा। राजनीति में ये जो कुछ हो रहा है ये बिल्कुल गलत है. मैं अपना पूरा समर्थन नेता जी को देता हूं।