हरिद्वार में आसमानी बिजली ने दो परिवारों को दिया गहरा सदमा, दो की मौत, कई घायल |

हरिद्वार/लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर तहसील के हुसैनपुर और जैनपुर गांवों में आज सुबह अचानक मौसम के बदलते ही भारी बारिश और गरज के साथ आसमानी बिजली गिरने से दो परिवारों की खुशियाँ चुराकर उन्हें गहरे शोक में डाल दिया। हुसैनपुर गांव में खेतों में काम कर रही भोली नाम की महिला पर बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य महिलाएं भी गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पॉपिंदर के मुताबिक, तीनों महिलाएं खेत में गन्ने की निराई कर रही थीं, तभी यह भीषण हादसा हुआ। वहीं, जैनपुर गांव में भी 22 वर्षीय युवक शाहबाज की मौत बिजली गिरने से हो गई। शाहबाज खेत में काम कर रहा था और उसके परिजनों ने बिना सूचना के उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इन घटनाओं के बाद गांव में गहरा शोक है और ग्रामीणों ने प्रशासन से प्राकृतिक आपदा राहत के तहत त्वरित मुआवजे और बचाव इंतज़ामों की मांग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here