चमोली में गुलदार का बुजुर्ग पर हमला, घायल अवस्था में गुलदार की तलाश में जुटा वन विभाग…

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले से एक और वन्यजीव हमले की घटना सामने आई है। गोपेश्वर क्षेत्र के गैर पुल के पास मंगलवार सुबह एक गुलदार ने बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग के शरीर पर गहरे घाव आए हैं, हालांकि समय रहते उन्हें बचा लिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग जब रोजमर्रा के कार्यों के लिए बाहर निकले तो अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने समय रहते हस्तक्षेप किया, जिससे गुलदार भाग खड़ा हुआ और बुजुर्ग की जान बच गई।

हमले के बाद गुलदार घायल अवस्था में नजर आया और गांव के बीच से होता हुआ गैर नदी के पास पत्थरों के बीच छिप गया। घायल बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग की हालत स्थिर है, लेकिन शरीर पर पंजों के गहरे निशान हैं।

घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी गई है।
वन क्षेत्राधिकारी पृथ्वी सिंह नेगी ने बताया:

“गुलदार घायल अवस्था में दिखाई दिया था और एक व्यक्ति पर हमला भी किया है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।”

गुलदार की असामान्य स्थिति से जुड़ी आशंकाएं
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गुलदार पहले से ही घायल और कमजोर लग रहा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवतः उसने पास के पालिका कूड़ा डंपिंग यार्ड से कुछ विषाक्त या संक्रमित खा लिया हो, जिससे वह बेकाबू हो गया हो।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोग वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि गुलदार को जल्द पकड़ा जाए और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here