कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सिगड्डी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। देर रात पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही परिवार की महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हमले में महिला का पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार रात लगभग 11:30 बजे की है। गंदरियाखाल निवासी राहुल मेहरा ने कथित रूप से सिगड्डी निवासी नंदी देवी और उनके पति कृपाल मेहरा पर अचानक हमला बोल दिया। दोनों को गंभीर अवस्था में कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने नंदी देवी को मृत घोषित कर दिया। कृपाल मेहरा की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किए जाने की संभावना है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि अभी तक किसी की ओर से पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और शोक है। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच में जुट गई है, और आरोपी राहुल मेहरा की भूमिका को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।