Kotdwar Landslide Incident: बारिश का कहर-सिद्धबली मंदिर के पास बोलेरो पर गिरा बोल्डर, दो की मौत, कई घायल!

कोटद्वार/देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। लगातार हो रही वर्षा के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक बोलेरो वाहन पर अचानक पहाड़ी से विशाल बोल्डर आ गिरा। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य यात्री घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, किल्बोखाल से कोटद्वार की ओर आ रही बोलेरो में कुल नौ लोग सवार थे। जैसे ही वाहन सिद्धबली मंदिर के पास स्थित बैरियर के समीप पहुंचा, अचानक ऊपर से एक भारी चट्टान और मलबा गिर गया। यह पत्थर इतनी तेजी से गिरा कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरातफरी मच गई।

स्थानीय पुलिस और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में सतबीर (20) पुत्र राजेंद्र लाल निवासी लेकूली पट्टी, तहसील रिखणीखाल और रविंद्र उर्फ मोटा (30) पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम बगल्यू, तहसील रिखणीखाल की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं घायल यात्रियों की पहचान मीनाक्षी, पंकज, सिमरन, देवेंद्र और दिनेश के रूप में हुई है। सभी को तत्काल बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया, जहां देवेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बारिश के कारण लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करना बेहद जोखिम भरा हो गया है। प्रशासन ने पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

यह हादसा न केवल बारिश की भयावहता को दर्शाता है, बल्कि यह भी चेतावनी देता है कि प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here