नई दिल्ली: भारत के रिटेल बाजार की दिग्गज कंपनी रिलायंस रिटेल ने ऐलान किया है कि उसने मशहूर होम अप्लायंसेज ब्रांड Kelvinator का अधिग्रहण कर लिया है। Campa Cola की तरह यह भी 70-80 के दशक का जाना-पहचाना नाम है, जो अब रिलायंस के साथ मिलकर घरेलू उपकरणों के बाजार में नई क्रांति लाने को तैयार है।
टिकाऊ तकनीक, मजबूत विरासत
Kelvinator को बेहतरीन परफॉर्मेंस और टिकाऊ गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। इसकी शुरुआत 20वीं सदी की शुरुआत में इलेक्ट्रिक रेफ्रिजरेशन से हुई थी और भारत में यह “The Coolest One” टैगलाइन से बेहद लोकप्रिय रहा।
रिलायंस रिटेल का कहना है कि यह अधिग्रहण “आकांक्षात्मक जीवनशैली को लोकतांत्रिक बनाने” के विजन के तहत किया गया है। अब कंपनी प्रीमियम होम अप्लायंसेज सेगमेंट में मजबूती से कदम रखने जा रही है। ईशा अंबानी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, RRVL ने कहा: “हमारा मिशन हर भारतीय तक वैश्विक नवाचार पहुंचाना है। Kelvinator की विरासत और हमारा नेटवर्क मिलकर घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेंगे।”
रिलायंस रिटेल की स्थिति
भारतभर में 19,340 से अधिक स्टोर,
3 लाख से अधिक मर्चेंट्स जुड़े,
FY 2024-25 में ₹3.30 लाख करोड़ का टर्नओवर।
Deloitte की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल ग्लोबल टॉप 100 रिटेलर्स में शामिल भारत की एकमात्र कंपनी है।