केदारनाथ पैदल मार्ग जंगल चट्टी के पास क्षतिग्रस्त, मार्ग के दोनों ओर रोके गए सैकड़ों यात्री

0
10

रुद्रप्रयाग/केदारनाथ – केदारनाथ धाम यात्रा का द्वितीय चरण प्रचलित है। मानसूनी बारिश के लगभग समाप्त होने पर यात्रा के पूरी तरह से वापस पटरी पर लौटने के आसार नजर आ रहे थे, ऐसे में देर रात्रि को गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक जाने वाला पैदल मार्ग स्थान जंगल चट्टी के पास भू-धंसाव के चलते तकरीबन 10 से 15 मीटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

आज सुबह से ही यात्रियों की सुरक्षा के देखते हुए इस स्थान पर स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के स्तर से वैकल्पिक स्थल चिन्हित कर वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की दिशा में कार्यवाही युद्ध स्तर पर प्रारम्भ कर दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here