टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो KBC को इस सीजन का पहला करोड़पित मिल गया है. जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार 1 करोड़ तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. हालांकि वह 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल का जवाब देने से चूक गईं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस 7 करोड़ी सवाल का जवाब.
एक करोड़ के लिए उनसे भारत के संविधान से जुड़ा सवाल पूछा गया था जिसमें उनके ऑप्शन थे, A राम किंकर बैज, B विनोद बिहारी मुखर्जी , C अवनींद्रनाथ टैगोर, D नंदलाल बोस. अनामिका इस सवाल में विनोद बिहारी मुखर्जी और अवनींद्रनाथ टैगोर में थोड़ा कन्फ्यूज दिखाई दीं. आखिरकार अनामिका ने इसके सही जवाब यानी नंद लाल बोस पर ताला लगाया और वह 1 करोड़ की विजेता बनीं.7 करोड़ के जैकपॉट सवाल पर आकर अनामिका ने अपनी जर्नी को वहीं पर छोड़ना बेहतर समझा और वो एक करोड़ रुपये लेकर घर गईं. जैकपॉट में उनसे ये सवाल पूछा गया था जिसका सही जवाब D था.
1 करोड़ जीतने वाली अनामिका जमशेदपुर की रहने वाली हैं. वह शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं. अनामिका सोशल वर्कर हैं जो कि ‘फेथ इन इंडिया’ नाम से NGO चलाती हैं. करोड़पति बनने के बाद उन्होंने कहा, वह ये पैसा अपने NGO पर खर्च करेंगी ताकि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा काम किया जा सके. अनामिका से पहले बिरेश चौधरी इस सीजन के पहले करोड़पति बनते बनते रह गए थे. वह 1 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने 50 लाख जीतकर ही खेल छोड़ दिया था