22 जुलाई से शुरू हो रही कावड़ यात्रा, शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम।

0
40

हरिद्वार – विश्व प्रसिद्ध कावड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही कावड़ यात्रा के मद्देनजर शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कावड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों को पुलिस लाइन रोशनाबाद के सभागार में एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ब्रीफ किया गया।

कावड़ क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से 21 सुपर जॉन, 54 जॉन और 176 सेक्टर में बांटा गया है। इस विशाल आयोजन की सुरक्षा के लिए लगभग 7 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कावड़ यात्रा के सुचारु संचालन के लिए यातायात रूट को भी डायवर्ट किया गया है ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी सख्ती से लागू करें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहें। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने भी अपनी तैयारियों का ब्यौरा दिया और संबंधित क्षेत्र की सुरक्षा योजना पर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here