देहरादून – उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी द्वारा निकाय चुनाव में टिकट को लेकर उठाए गए सवालों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रतिक्रिया दी है। करन माहरा ने कहा कि मथुरादत्त जोशी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं और उनके पास पीसीसी का एडमिनिस्ट्रेशन भी है।
उन्होंने कहा कि पार्टी में हमेशा मथुरादत्त जोशी के बारे में सोचा गया है, लेकिन फिर भी उनका यह कहना कि पार्टी में उनके लिए कुछ नहीं किया गया, यह काफी दुखद है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि पिथौरागढ़ से जिस उम्मीदवार को टिकट दिया गया है, उस पर बयानबाजी करना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ के उम्मीदवार ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं और पार्टी में सक्रिय नेता के रूप में उनकी भूमिका अहम रही है।
#UttarakhandCongress #MunicipalElections2025 #MatthuraDattJoshi #KaranMahra #PithoragarhCandidate #CongressLeadership