देहरादून | उत्तराखंड में कांग्रेस ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा मंगलवार को उस समय राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गए, जब उन्हें राज्यपाल से मिलने का समय नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायती राज विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है, जिस पर राज्य सरकार चुप्पी साधे हुए है।
सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस और प्रशासन मौके पर तैनात
धरने की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने माहरा को मनाने की कोशिश की और उन्हें मेडिकेट लगाकर धरना खत्म करने के लिए कहा, लेकिन वे काफी देर तक डटे रहे।
कांग्रेस का सरकार पर सीधा हमला
करण माहरा ने सीधे तौर पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग में घोटाले को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की “जीरो टॉलरेंस” की नीति सिर्फ दिखावा है और वास्तविकता में भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जा रहा है।
मांग की जांच और कार्रवाई की
कांग्रेस ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है साथ ही उन्होंने राज्यपाल से हस्तक्षेप की अपील की है ताकि जनता का विश्वास लोकतांत्रिक संस्थाओं में बना रहे।