केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड कि कप्तानी से दिया इस्तीफा, केंद्रीय अनुबंध भी ठुकराया…

0
56

देहरादून – न्यूजीलैंड के सुपर-8 से चूकने के बाद केन विलियमसन ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है और केंद्रीय अनुबंध भी ठुकरा दिया है। उनके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं? स्टार बल्लेबाज पहले ही टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि विलियमसन के अलावा, लॉकी फर्ग्यूसन ने भी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से केंद्रीय अनुबंध लेने से मना कर दिया है।

बोर्ड ने की पुष्टि
इसकी जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए दी। इसमें बताया गया कि विलियमसन ने यह फैसला अपने खेल पर ध्यान देने के लिए लिया है। न्यूजीलैंड के लिए 350 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके विलियमसन का यह फैसला टी20 विश्व कप 2024 में ब्लैककैप्स के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आया है। कीवी टीम वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान से हारकर ग्रुप स्टेज में टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

विलियमसन ने अपने फैसले क्या कहा
विलियमसन ने कहा कि उनके फैसले को इस तरह नहीं समझा जाना चाहिए कि अब उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रुचि खत्म हो गई है। दिग्गज ने बताया कि यह निर्णय उन्होंने अपने खेल पर ध्यान देने के लिए लिया है। उन्होंने आगे बताया कि वह भविष्य में केंद्रीय अनुबंध स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “सभी प्रारूपों में टीम को आगे बढ़ाने में मदद करना मेरे लिए बहुत जुनूनी है और मैं इसमें अपना योगदान देना चाहता हूं।”

विलियमसन ने बताया कि इस समय वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। “न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना मेरी हमेशा से प्राथमिकता रहती है। हालांकि क्रिकेट से बाहर मेरी जिंदगी बदल गई है अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना और घर या विदेश में उनके साथ अनुभवों का आनंद लेना मेरे लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here