उत्तरप्रदेश : मिर्जापुर के लोकप्रिय अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस अवसर पर वे अपनी पत्नी मृदुला त्रिपाठी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थे। पंकज त्रिपाठी ने त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद मीडिया से बातचीत की और इस अद्भुत अनुभव को लेकर अपने विचार साझा किए।
‘यहां का माहौल बहुत आध्यात्मिक है’ – पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के बाद कहा, “यहां का माहौल बहुत आध्यात्मिक और दैविक है। यह अनुभव अद्भुत है, और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस पवित्र स्थान पर आने और स्नान करने का अवसर मिला। भगवान ने हमें इस जगह पर आने का मौका दिया, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।”
जब मीडिया ने उनसे अधिक बातचीत की कोशिश की, तो पंकज ने कहा, “बस अब हमें जाने दीजिए, क्योंकि यहां ट्रैफिक बहुत है और हमें काफी समय लगेगा पहुंचने में।” पंकज त्रिपाठी का साधा-सादा जीवन और सादा पहनावा हमेशा चर्चा में रहता है, और इस बार भी उन्होंने इसी सादगी के साथ महाकुंभ में हिस्सा लिया।
महाकुंभ में कई बॉलीवुड हस्तियों ने लिया हिस्सा
महाकुंभ मेले का महत्व बेहद खास है, क्योंकि यह मेला 144 वर्षों में एक बार आयोजित होता है। इस बार के महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को हुई और यह 45 दिनों तक चलेगा। कई बॉलीवुड हस्तियां भी इस अद्भुत धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनीं।
अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भी इस पवित्र स्थल पर पहुंचकर स्नान किया। उन्होंने कहा, “मैं सालों से यहां आना चाहती थी। यह एक अनूठा अनुभव है और आज मुझे यह अवसर मिला। यहां का माहौल अद्भुत है और मैंने कभी इतनी बड़ी भीड़ नहीं देखी।”
इसके अलावा, अभिनेता राजकुमार राव, पत्रलेखा, ईशा गुप्ता, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, भाग्यश्री और मिलिंद सोमन भी उन 450 मिलियन श्रद्धालुओं में शामिल थे जिन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा
यह आस्था का महाकुंभ मेला 26 फरवरी 2025 तक चलेगा, और इस दौरान लाखों श्रद्धालु यहां आकर पवित्र स्नान करेंगे और अपने जीवन के पापों को धोने के साथ आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।