उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – रुद्रपुर में एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने पुलभट्टा के बरा क्षेत्र में अभियान चलाकर तस्कर तसब्बर हुसैन को 200 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा।
पूछताछ में तसब्बर हुसैन ने बताया कि यह हेरोइन वह और मोहम्मद हसन (जो बरेली का निवासी है) लाए थे, और सितारगंज में इसे बेचने के लिए जा रहे थे। हालांकि, मोहम्मद हसन फरार हो गया है। हुसैन ने यह भी खुलासा किया कि वह और मोहम्मद हसन वर्षों से आसपास के क्षेत्रों में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। तसब्बर पेशे से दर्जी है और घर पर सिलाई का काम करता है।
पुलिस टीम को पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नामों की जानकारी मिली है, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में तसब्बर के खिलाफ थाना किच्छा में लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गोकशी के मामले दर्ज हैं।
#Rudrapur #HeroinSeizure #DrugSmugglerArrested #STFOperation #UdhamsinghNagar #DrugBust #CrimeNews #TerrorInSmuggling #PoliceAction #DrugTrafficking