जन साधारण आवास योजना-2025: DDA ने खोला रजिस्ट्रेशन, जानें बुकिंग प्रक्रिया !

DDA की ओर से ‘डीडीए जन साधारण आवास योजना 2025’ लाई गई है. इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू होगा l

नई दिल्ली: दिल्ली में घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने “जन साधारण आवास योजना 2025” लॉन्च कर दी है। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू होंगे। अधिकारी बताते हैं कि योजना का मकसद आम लोगों को किफायती फ्लैट उपलब्ध कराना है। इच्छुक आवेदक डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बुकिंग 22 सितंबर से शुरू होगी
जानकारी के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद 22 सितंबर से फ्लैटों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी। योजना की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2025 तय की गई है।

1,172 फ्लैट होंगे उपलब्ध
डीडीए ने बताया कि योजना के तहत कुल 1,172 फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे जाएंगे। ये फ्लैट दिल्ली के नरेला, लोकनायकपुरम, रोहिणी, टोडापुर, द्वारका सेक्टर 14 व 19-बी और मंगलापुरी में उपलब्ध होंगे। नरेला में सबसे ज्यादा 672 फ्लैट ईडब्ल्यूएस (EWS) श्रेणी के लिए रखे गए हैं।

कीमतें और शर्तें
फ्लैट की कीमतें 9.18 लाख रुपये से 27.86 लाख रुपये तक होंगी। रोहिणी में जनता श्रेणी के 97 फ्लैट 14.59 लाख रुपये से उपलब्ध हैं। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन करने वाले की वार्षिक पारिवारिक आय 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। जनता श्रेणी के लिए आय सीमा लागू नहीं है। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना जरूरी है।

रजिस्ट्रेशन और बुकिंग चार्ज
आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2,500 रुपये तय की गई है। जो आवेदक पहले से पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, उन्हें यह शुल्क नहीं देना होगा। प्रत्येक फ्लैट की बुकिंग राशि 50,000 रुपये रखी गई है और आवेदक कितने भी फ्लैट बुक कर सकते हैं।

योजना की प्रमुख तिथियां

  • रजिस्ट्रेशन शुरू: 11 सितंबर 2025

  • बुकिंग की शुरुआत: 22 सितंबर 2025

  • योजना का समापन: 21 दिसंबर 2025

  • आवंटन: पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here