JAMMU: बॉर्डर पर चिट्ठी संग पकड़ा गया कबूतर, धमकी भरे संदेश से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

JAMMU के आरएस पुरा में सीमा के पास एक कबूतर पकड़ा गया, जिसके पंजों से धमकी भरी चिट्ठी मिली। चिट्ठी में जम्मू रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई थी। चिट्ठी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

JAMMU: जम्मू जिले के आरएस पुरा के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों ने एक कबूतर को पकड़ा है, जिसके पंजों में बंधी चिट्ठी ने हड़कंप मचा दिया। इस चिट्ठी में जम्मू रेलवे स्टेशन को IED ब्लास्ट से उड़ाने की धमकी दी गई थी। घटना 18 अगस्त की रात करीब 9 बजे कटमरिया इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हुई। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सतर्क हो गईं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई।

धमकी में लिखा ‘कश्मीर फ्रीडम’ और ‘टाइम हैज कम’
पकड़े गए कबूतर के पंजों में बंधी चिट्ठी में उर्दू और अंग्रेजी में संदेश लिखा था। इसमें ‘कश्मीर फ्रीडम’ और ‘टाइम हैज कम’ जैसे शब्द दर्ज थे। अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से पहले भी गुब्बारों, झंडों और कबूतरों के जरिए संदेश भेजे जाते रहे हैं, लेकिन इतनी गंभीर धमकी पहली बार मिली है। एजेंसियां इसे भारत विरोधी साजिश के तौर पर गंभीरता से ले रही हैं।

रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा, बम निरोधक दस्ते तैनात
सूत्रों ने बताया कि जांच की जा रही है कि यह कोई शरारत है या फिर सुनियोजित साजिश। एक सुरक्षा विशेषज्ञ का कहना है कि कबूतर को खास ट्रेनिंग देकर सीमा पार से भेजे जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस घटना के बाद जम्मू रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तों को तैनात कर दिया है। वहीं स्थानीय पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here