Home BANGLURU इसरो ने सी20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण किया, नई तकनीक से...

इसरो ने सी20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण किया, नई तकनीक से मिशनों में मिलेगी मदद।

बंगलूरु – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ISRO के सी20 क्रायोजेनिक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।

इस परीक्षण में इंजन ने सामान्य वातावरण की परिस्थितियों में अपनी कार्यक्षमता को साबित किया। इसमें एक नई और खास तकनीक ‘रिस्टार्ट एनबलिंग सिस्टम’ को शामिल किया गया है, जो भविष्य में होने वाले अंतरिक्ष मिशनों को और भी सफल बनाने में मदद करेगी। इसरो ने बृहस्पतिवार को इस उपलब्धि की जानकारी दी।

#ISRO #CryogenicEngine #RestartEnablingSystem #SpaceResearch #IndiaInSpace #ISROSuccess #SpaceExploration #IndianScience #TechInnovation

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here