बंगलूरु – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ISRO के सी20 क्रायोजेनिक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।
इस परीक्षण में इंजन ने सामान्य वातावरण की परिस्थितियों में अपनी कार्यक्षमता को साबित किया। इसमें एक नई और खास तकनीक ‘रिस्टार्ट एनबलिंग सिस्टम’ को शामिल किया गया है, जो भविष्य में होने वाले अंतरिक्ष मिशनों को और भी सफल बनाने में मदद करेगी। इसरो ने बृहस्पतिवार को इस उपलब्धि की जानकारी दी।
#ISRO #CryogenicEngine #RestartEnablingSystem #SpaceResearch #IndiaInSpace #ISROSuccess #SpaceExploration #IndianScience #TechInnovation