लंदन: इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादियों ने एक नया और भयावह वीडियो जारी किया है, जिसमें 10 से 13 साल के पांच बच्चे सीरिया में बंदियों को गोली मार रहे हैं. वीडियो में इन बच्चों को पांच लोगों की हत्या करते दिखाया गया है. इन बंदियों की शिनाख्त कुर्द लड़ाकों के रूप में की गई है, जो घुटनों के बल बैठे हैं.
एक शीर्षक में दावा किया गया है कि वीडियो में दिखाया गया श्वेत बच्चा अबु अब्दुल्ला अल-ब्रितानी है, जो ब्रिटिश है. वीडियो में दिख रहे सभी बच्चे सैन्य लिबास में थे. उनके सिर पर काले टोप थे. ‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में दिखाए गए बंधक नारंगी जंपसूट पहने थे.
वीडियो में ब्रितानवी बच्चा अरबी में कहता है, ‘जहन्नुम के शैतानों अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी के समर्थन के बाद भी कोई कुर्दों को नहीं बचा सकता.’ उसके बाद ब्रितानवी बच्चा तकबीर का आह्वान करता है.
सभी बच्चे एक सुर में ‘अलाहो अकबर’ कहते हैं और बंधकों की हत्या करने से पहले अपनी पिस्तौल आसमान में बुलंद करते हैं. वीडियो में दीगर बच्चों की शिनाख्त ट्यूनिशियाई, कुर्द, मिस्री और उज्बेक मूल के रूप में की गई है.