देहरादून : तीर्थनगरी ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में आज इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया। इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने दीप प्रज्वलित करके किया।
फेस्टिवल के उद्घाटन के बाद, मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि हर साल 1 मार्च से 7 मार्च तक योग फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, और इस साल भी यह महोत्सव 7 मार्च तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में न केवल भारत, बल्कि विदेशों से भी योगाचार्य और योग साधक शामिल हुए हैं।
इस वर्ष के फेस्टिवल में योग साधकों और प्रशिक्षकों को स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देने की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही, फेस्टिवल में वैलनेस पर भी खास सत्र आयोजित किए जाएंगे, जो प्रतिभागियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने में मदद करेंगे।
गढ़वाल मंडल विकास निगम और पर्यटन विभाग के संयुक्त आयोजन में, प्रतिभागियों के लिए शुद्ध स्वास्थ्यवर्धक और संतुलित योग भजन की विशेष व्यवस्था की गई है। यह आहार योजना योग और आध्यात्मिकता को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, ताकि सभी को शारीरिक और मानसिक ऊर्जा मिले। महोत्सव के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात्रि भोजन में संतुलित और पौष्टिक आहार परोसा जाएगा, जिसमें मक्खन, दूध, अंकुरित अनाज, दलिया, पराठे, दाल-चावल, हरी सब्जियां, फल, हर्बल चाय और पारंपरिक मिठाइयां शामिल होंगी।