

देहरादून में एक चार साल के बच्चे की अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने आरोप लगाए हैं कि बच्चे की सौतेली मां उसके साथ बहुत मारपीट करती थी। जबकि सौतेली मां का कहना है कि उसे बच्चा बाथरूम में पड़ा हुआ मिला था।
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मृत मिला मासूम
देहरादून में कोतवाली अंतर्गत मारखम ग्रांट बुल्ला वाला गांव में एक चार साल का बच्चा अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला। मृतक बच्चे की पहचान विवान पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई। इस जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ोसियों से पूछताछ की। जिस पर सामने आया कि बच्चे की सौतेली मां उसके साथ आएदिन मारपीट करती थी।
सौतेली मां अक्सर बच्चे से करती थी मारपीट
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सोमवार की शाम 7:30 बजे मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत के बल्ला वाला गांव के एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक चार वर्षीय बालक मृत अवस्था में मिलने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक परिजन बच्चे को लेकर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



