ऊधम सिंह नगर के खुरपिया में बनाई जाएगी इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार।

देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के 12 शहरों में ₹28,602 करोड़ की लागत से औद्योगिक स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें के ऊधम सिंह नगर के खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनाई जाएंगी। 

ऊधम सिंह नगर के खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार जताया। 

उत्तरखण्ड में स्थापित होने वाली औद्योगिक स्मार्ट सिटी प्रदेश की विनिर्माण क्षमता एवं आर्थिक विकास की वृद्धि में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी। इससे जहां एक ओर प्रदेश में हो रहे निवेश में वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here