इंडियन बैंक में 1500 अप्रेंटिस भर्ती, 7अगस्त तक मौका!

इंडियन बैंक: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! इंडियन बैंक ने अप्रेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए 1500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक अभ्यर्थी 7 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in के माध्यम से किया जा सकता है।

🧑‍🏫 प्रशिक्षण अवधि और वजीफा:

यह अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम 12 महीने का होगा। चयनित अभ्यर्थियों को स्थान के अनुसार मासिक वजीफा मिलेगा:

  • ₹15,000 प्रति माह (महानगर/शहरी क्षेत्र)

  • ₹12,000 प्रति माह (ग्रामीण/अर्ध-शहरी क्षेत्र)

🎓 योग्यता मानदंड:

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री अनिवार्य।

  • स्नातक डिग्री 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद प्राप्त होनी चाहिए। इससे पहले की डिग्री मान्य नहीं होगी।

📝 परीक्षा पैटर्न:

ऑनलाइन परीक्षा में कुल 100 प्रश्न (100 अंक) होंगे, जिनमें नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी (हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक कटेगा)।

विषयों का विभाजन:

  • तर्कशक्ति – 15 प्रश्न (15 अंक)

  • कंप्यूटर ज्ञान – 10 प्रश्न (10 अंक)

  • अंग्रेजी भाषा – 25 प्रश्न (25 अंक)

  • मात्रात्मक रूझान – 25 प्रश्न (25 अंक)

  • सामान्य/बैंकिंग जागरूकता – 25 प्रश्न (25 अंक)

💰 आवेदन शुल्क:

  • जनरल/OBC/EWS – ₹800

  • SC/ST/PwBD (दिव्यांग) – ₹175

📅 महत्वपूर्ण तिथि:

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 7 अगस्त 2025

 

यह भी पढ़े…उत्तराखंड में CM स्वरोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 10 हजार युवाओं को मिलेगा लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here