भारतीय सेना की पैराशूट ब्रिगेड का टिहरी बांध में विशेष प्रशिक्षण अभ्यास, दिखाए पैराशूट जंप के कौशल…

टिहरी गढ़वाल – भारतीय सेना की पैराशूट ब्रिगेड ने गुरुवार को टिहरी बांध की झील में विशेष प्रशिक्षण अभ्यास किया। इस दौरान सेना के जवानों ने झील में पैराशूट से उतरने के साथ-साथ डाइविंग और पैरामोटर्स में भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया। करीब 2400 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एयरक्राफ्ट सी-130 से जंप करते हुए सैनिक कोटी कॉलोनी के पास स्थित झील में सुरक्षित उतरे।

42 वर्ग किमी में फैली टिहरी बांध की विशाल झील पर्यटन और साहसिक खेलों का एक प्रमुख केंद्र बनती जा रही है। तीन फरवरी से यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों की रोइंग और कैनोइंग-कयाकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

इस प्रशिक्षण अभ्यास में 30 पैराशूटर्स ने अलग-अलग समय पर एयरक्राफ्ट से जंप किया, जो इस क्षेत्र में साहसिक खेलों के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।

#IndianArmy #ParachuteBrigade #TehriDam #NationalGames #MilitaryTraining #WaterSports #AdventureSports #ParaJump #TrainingExercise #Uttarakhand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here