दिल्ली – विराट कोहली की खराब फॉर्म रणजी ट्रॉफी में भी जारी है। रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे मैच की पहली पारी में विराट मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड कर दिया। यह विराट का 12 सालों बाद पहला रणजी ट्रॉफी मैच था, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर उनकी खराब फॉर्म का सिलसिला अब भी नहीं थम रहा है।
विराट कोहली की बैटिंग का मौका तब आया जब दिल्ली की पारी के 24वें ओवर में यश ढुल 32 रन पर आउट हो गए थे। कोहली ने शुरुआत में बैटिंग की, लेकिन 28वें ओवर की चौथी गेंद पर हिमांशु सांगवान ने उन्हें बोल्ड कर दिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि विराट ने आउट होने से पहले एक जोरदार चौका मारा था, लेकिन अगली गेंद पर गेंद ने अत्यधिक स्विंग ली और विराट का ऑफ स्टंप उखड़ गया।
दिल्ली बनाम रेलवे मैच 30 जनवरी को शुरू हुआ था और पहले दिन विराट की बैटिंग देखने को नहीं मिली थी। हालांकि, दूसरे दिन उन्होंने केवल 15 गेंदों का सामना किया और अपना विकेट गंवा दिया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी फेल इससे पहले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी फेल रहे थे। उस सीरीज में उन्होंने 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था। कयास लगाए जा रहे थे कि डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी से विराट को फॉर्म में वापसी मिल सकती है, लेकिन उनका प्रदर्शन फिलहाल उम्मीद से काफी दूर है।
#ViratKohli #RanjiTrophy #CricketNews #DomesticCricket #ViratKohliForm #RailwayVsDelhi #HimanshuSangwan #IndiaCricket #InternationalCricket #FormStruggles