कानपुर – भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से ग्रीन पार्क में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए छह नंबर पिच पर मुहर लग गई है। काली मिट्टी से बनी यह पिच पहले बल्लेबाजों की मदद करेगी। करीब तीन दिन के खेल के बाद जब पिच पर दरारें पड़ेंगी तो यह स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। जानकारों के अनुसार चेन्नई की पिच काली मिट्टी से बनी हुई थी। इस पिच पर दरारें नहीं पड़तीं, बल्कि उधड़ने लगती है। लाल मिट्टी से बनी पिच पर दरारें आने लगती हैं।
टेस्ट मैच के लिए पहले पिच नंबर पांच और छह को तैयार किया गया था। बुधवार को ग्रीन पार्क अभ्यास करने पहुंची भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर व कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे पहले पिच का निरीक्षण किया।
दोनों ने बीसीसीआई के चीफ पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक और ग्रीन पार्क के पिच क्यूरेटर शिवकुमार से जानकारी ली। इसके बाद दोनों चले गए। उनके जाने के बाद छह नंबर पिच को अंतिम रूप दिया जाने लगा। शिवकुमार ने भी इसी पिच पर मैच होने की पुष्टि की है।
पिच का मिजाज देखते हुए स्पिन गेंदबाजों ने किया जमकर अभ्यास
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यह पिच मुफीद साबित हो सकती है। दो-तीन दिन यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। वहीं, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, यह पिच स्पिनरों को सहायता करेगी। इसी को देखते हुए भारतीय टीम के तीनों स्पिनर आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा व अक्षर पटेल ने जमकर अभ्यास किया। कुछ देर चाइनामैन कुलदीप यादव ने भी पसीना बहाया।
कुलदीप के खेलने की उम्मीद
घरेलू मैदान और पिच के मिजाज को देखते हुए उम्मीद है कि कुलदीप यादव को भी प्लेईंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वैसे भी कुलदीप यादव का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में रिकॉर्ड काफी बेहतर है। उन्होंने वर्ष 2023 में चटगांव में हुए टेस्ट मैच में बांग्लादेश के चार विकेट चटकाए थे।
बांग्लादेश के भी स्पिन गेंदबाजों ने खूब बहाया पसीना
ग्रीन पार्क की पिच का इतिहास रहा है कि यहां पर स्पिनरों को हमेशा मदद मिलती है। इसे देखते हुए बांग्लादेश के तीनों स्पिनरों को जमकर अभ्यास कराया गया।
#INDVSBAN #TestMatch #pitch #GreenPark #Kanpur #27thSeptember #Batsmen #spinners #magic