देहरादून : देहरादून में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने के बाद से विवाह पंजीकरण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। UCC पोर्टल के चौथे दिन तक 115 शादियां पंजीकृत हो चुकी हैं, जबकि विवाह पंजीकरण के लिए 405 लोगों ने आवेदन किया है।
27 जनवरी को UCC पोर्टल लॉन्च किया गया था, और इसके बाद से अब तक 17,000 से अधिक मामलों को पोर्टल पर दर्ज किया जा चुका है। इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को आसानी से शादी और अन्य वैधानिक मामलों की पंजीकरण प्रक्रिया में मदद मिल रही है।
इसके अलावा, लिव-इन रिलेशनशिप के तीन मामले भी पोर्टल पर पंजीकृत हुए हैं, लेकिन अन्य मामलों में अभी तक कोई पंजीकरण नहीं हुआ है।
उत्तराखंड सरकार की इस पहल से न केवल शादियों के पंजीकरण में पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि समान नागरिक संहिता के तहत सामाजिक और कानूनी प्रक्रियाओं में सुधार की उम्मीद भी जताई जा रही है।