सिंगली गांव में 11 दिन बीतने के बाद भी वन विभाग की पकड़ से दूर गुलदार, ढाई साल के बच्चे को बनाया था निवाला।

देहरादून – सिंगली गांव में 11 दिन बीतने के बाद भी गुलदार वन विभाग की पकड़ से दूर है। वन विभाग की टीम लगातार गांव में गुलदार को पकड़ने का प्रयास कर रही है। वहीं एक टीम को गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने के लिए भी लगाई गई है। गांव में आठ पिंजरे, 20 ट्रैप कैमरे और 25 लोगों की टीम लगी है।

बीते 26 दिसंबर को सिंगली गांव में गुलदार ढाई साल के बच्चे को उठा ले गया था। बच्चे की मौत के बाद से आसपास के गांव में गुलदार देखे जाने के बाद से ग्रामीण खौफजदा हैं। लेकिन गुलदार लगातार वन विभाग की टीम को चकमा देकर दूसरे गांवों का रुख कर रहा है। डीएफओ वैभव सिंह ने बताया कि सर्च ऑपरेशन चलाकर गुलदार की तलाश की जा रही है।

आसपास के गांव में ड्रोन से की तलाशी
गुलदार की बढ़ती दहशत को देखते हुए वन विभाग की टीम ने सिंगली गांव के साथ ही आसपास के गांव में ड्रोन कैमरे से तलाश की। लेकिन ड्रोन कैमरे में भी अभी तक गुलदार का कुछ पता नहीं चल सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here