सहस्त्रधारा में कुदरत का कहर, CM धामी पहुंचे राहत कार्यों का जायजा लेने l

देहरादून : में हुए बादल फटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने 50वें जन्मदिन पर तड़के ही जिलाधिकारियों से आपदा के कारण हुए नुकसान का विवरण लिया। इसके बाद, उन्होंने मालदेवता क्षेत्र का दौरा किया और राहत कार्यों की गति बढ़ाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि भारी बारिश से सड़कों, पुलों और सरकारी संपत्तियों को बड़ा नुकसान हुआ है, जिससे आम जनता का जीवन प्रभावित हुआ है। उन्होंने अवरुद्ध मार्गों को जल्दी खोलने, सुरक्षित पेयजल और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

धामी ने कहा कि शासन और प्रशासन की टीमें राहत और पुनर्वास कार्यों में सक्रिय हैं और नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मुख्यमंत्री नियमित रूप से राज्य आपदा परिचालन केंद्र और जिलों की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि प्रभावित नागरिकों की समस्याएं प्राथमिकता से हल की जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here