रामनगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर फोटो पोस्ट करना पड़ा महंगा , पुलिस ने की कार्यवाही….

नैनीताल : रामनगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा लहराकर फोटो पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से अवैध देशी तमंचा भी बरामद किया गया है।

रामनगर के ग्राम शिवपुर बैलजुड़ी पीरुमदारा निवासी देवेंद्र कटियार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह 315 बोर का अवैध तमंचा लहराते हुए नजर आ रहा था। यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और पुलिस के संज्ञान में आ गई।

इस घटना की जानकारी जैसे ही जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा को मिली, उन्होंने रामनगर कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने तेजी से जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने आरोपी की सोशल मीडिया गतिविधियों और डिजिटल सबूतों का ट्रैक किया, जिसके बाद देवेंद्र कटियार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही यह फोटो वायरल की थी। पुलिस ने उसे लेकर बैलजुड़ी सरकारी स्कूल के पास स्थित आम और लीची के बगीचे में छिपाए गए अवैध तमंचे को भी बरामद किया।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि देवेंद्र कटियार का अपने ही परिवार के सदस्यों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है और इस मामले में पहले भी उसके खिलाफ जान से मारने की धमकी और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है। पुलिस ने आशंका जताई कि आरोपी ने डराने-धमकाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर यह फोटो पोस्ट की थी।

आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने इसे एक गंभीर अपराध मानते हुए सभी नागरिकों को चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकतें करना उन्हें बड़ी मुश्किल में डाल सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here