भाजपा प्रदेश कार्यालय में वक्फ कानून पर हुई अहम कार्यशाला , प्रदेश प्रभारी दुश्यंत कुमार गौतम और सीएम धामी रहें मौजूद….

देहरादून – भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दुश्यंत कुमार गौतम के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित वक्फ सुधार जनजागरण प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने वक्फ संशोधन कानून को गरीब, पिछड़े और पसमांदा मुस्लिम समाज को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय बताया।

May be an image of 8 people, dais and text that says 'वक्फ सुधार जन जन्भारग रम बाने गरीवा 미 DT 6 ስትጊ 15 제 IYON 砂'

सीएम धामी ने कहा, “यह संशोधन कानून पारदर्शिता, जवाबदेही और न्याय को सुनिश्चित करता है। इससे वास्तविक लाभ उन लोगों तक पहुंचेगा, जो लंबे समय से हाशिए पर रहे हैं।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मूल मंत्र को आत्मसात कर आगे बढ़ रहा है।

May be an image of 3 people, temple, dais and text

सीएम धामी ने यह भी कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार राज्य में प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है और यह कानून उसी प्रयास का हिस्सा है।इस कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, समर्पित कार्यकर्ता और मुस्लिम समाज से जुड़े अनेक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here