हल्द्वानी – बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिक के बगीचे के पास संचालित एक अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री का जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम छापेमारी कर भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में की गई।
प्रशासनिक टीम ने मौके पर छापा मारकर पाया कि बिना किसी वैध लाइसेंस और फूड सेफ्टी स्वीकृति के कोल्ड ड्रिंक का निर्माण किया जा रहा था। फैक्ट्री में साफ-सफाई के मानकों की अनदेखी करते हुए घरेलू बिजली और गंदे पानी का उपयोग किया जा रहा था। यही नहीं, कई प्रसिद्ध कंपनियों की खाली बोतलें भी वहां से बरामद हुईं, जिससे नकली उत्पादों की पुष्टि होती है।
एसडीएम राहुल शाह ने बताया, “यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत की गई है और फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है। संचालक मोहम्मद हारुन के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
खाद्य सुरक्षा विभाग ने फैक्ट्री से 50 कैरेट नकली कोल्ड ड्रिंक बरामद की है और सैंपलिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि इन पेयों से लोगों की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध खाद्य उत्पाद तैयार करने वालों में हड़कंप मच गया है। साथ ही, यह सवाल भी उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी अवैध फैक्ट्री लंबे समय से कैसे संचालित हो रही थी, जबकि जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह हल्द्वानी के रामपुर रोड पर भी एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था, जहां से नकली शराब बनाकर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेची जा रही थी। दोनों मामलों से यह स्पष्ट है कि हल्द्वानी में अवैध उत्पाद निर्माण का नेटवर्क सक्रिय है।
जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या खाद्य सुरक्षा विभाग को दें, ताकि इस तरह के मामलों पर समय रहते कड़ी कार्रवाई की जा सके।
बनभूलपुरा न्यूज़, हल्द्वानी अवैध फैक्ट्री, कोल्ड ड्रिंक भंडाफोड़, नकली कोल्ड ड्रिंक, खाद्य सुरक्षा हल्द्वानी, SDM राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, फूड सेफ्टी इंडिया