आप को लग रहा होगा ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन यह सत्य है कि आपकी जेब में पड़ा सिर्फ एक रुपए का नोट भी आपको करोड़पति कर सकता है
अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देखते हैं तो अपकी जेब में पड़ा एक रुपए का नोट आपका सपना पूरा कर सकता है। आप को लग रहा होगा  कि हमसे लिखने में कही कुछ गलती हो गई है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। आप सच में सिर्फ एक रुपए के नोट से भी मालामाल बन सकते हैं।
अब से आपके हाथ मे जब भी कोई नोट आए तो उसके सीरियल नंबर पर गौर कीजिए। अगर आपको कोई दुर्लभ नंबर लगे तो उसे संभाल लीजिए। दुनिया भर में ऐसे बहुत शौकीन लोगों की भरमार है जिन्हें ऐसे दुर्लभ नोट जमा करने का शौक है। इसी तरह के शौक के चलते वे इन नोटों को करोड़ों में भी खरीद लेते हैं।
उदाहरण के तौर पर ई-कॉमर्स ऑनलाइन वेबसाइट ईबे पर देखा जा सकता है, यहां पर एक रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के दुर्लभ नोट की नीलामी करोड़ों में हो रही है। ईबे वेबसाइट पर मोंटेक सिंह अहलूवालिया के हस्ताक्षर वाला 1 रुपए का नोट 2 लाख रुपए में बेचा जा रहा है। इसी तरह ईबे पर ही 100 रुपए के दो नए नोट 250000 रुपए में बेचे जा रहे हैं क्योंकि इन के सीरियल नंबर के आखिर में 786 और छह 000000 हैं।
ईबे पर 1000 रुपए का ऐसा नोट लगभग 1 करोड़ रुपए में बेचा जा रहा है। इस नोट को बेचने वाले का दावा है, कि उस सीरीज के कुछ नोट पर प्रिंट के समय इंक गिर गया है और उस नोट के  सीरियल नंबर भी काफी दुर्लभ है। इनमें से कुछ ऐसे नोट भी हैं जो मिसप्रिंट वाले हैं या जिनमें कुछ के सीरियल नंबर ही नहीं है। उन नोटों की कीमत लाखों में है। यहां अलग अलग तरीके के नोट की लिस्ट है जिसमें मिसप्रिंट, फैंसी नंबर्स, 786, 500 और दुर्लभ नोट शामिल हैं।
ईबे पर ज्यादातर दुर्लभ नोटो की बोली लगाई जाती है। इसी के चलते जो सबसे ज्यादा रुपए की बोली लगाएगा उसे ये नोट दिए जाएंगे। इसके अलावा दिलचस्प बात यह है कि कुछ ऐसे नोट ऐसे भी हैं जिनमें दो अलग सीरियल नंबर और उन्हें 5000 से 1000 रुपए तक में बेचा जा रहा है। जब भी आपके पास इस तरह का कोई दुर्लभ नोट आए तो आप भी इसे बेचकर करोड़पति बन सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here