

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार रात भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया। रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला गया। जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम (indian women cricket team) ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।
icc women’s world cup 2025 में देश की बेटियों ने रचा इतिहास
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 52 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम ने ये जीत हासिल की है। इस जीत पर तमाम सैलीब्रिटीज से लेकर नेताओं तक ने इन बेटियों को बधाई दी है।
52 रनों से विमेंट टीम इंडिया ने जीता मैच
आपको बता दें कि विमेंस क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप (icc women’s world cup 2025) के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका जीत के लिए 299 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम 52 रनों से ये मैच जीत गई। जिसका जश्न आज पूरा भारत मना रहा है।



