@#Hurry@# जेट एयरवेज के किरायों में 20 प्रतिशत तक कटौती..

jet-airways-ap-l

मुंबई: निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने चुनिंदा घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अपने इकोनॉमी श्रेणी के किरायों में औसतन 20 प्रतिशत तक की कटौती की है.

जेट एयरवेज ने बयान में कहा कि इस योजना के तहत चार दिन की टिकट बिक्री सोमवार को शुरू हो गई है. इसमें घरेलू मार्गों पर 5 जनवरी, 2017 से यात्रा की जा सकेगी. वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए टिकट बुक कराने वाले तत्काल यात्रा कर सकते हैं.

घरेलू चुनिंदा मार्गों पर एयरलाइन की आकर्षक सभी टैक्स शामिल किराये की शुरुआत 899 रुपये से होगी. वहीं एयरलाइन के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर लोकप्रिय मार्गों पर किराये की शुरुआत 10,693 रुपये से होगी. जेट एयरवेज के अनुसार मुंबई-दुबई मार्ग के लिए एक तरफ का किराया 11,999 रुपये होगा.
दिल्ली-सिंगापुर मार्ग के लिए यह 21,722 रुपये होगा. इसी तरह हैदराबाद से पेरिस की यात्रा इकोनॉमी श्रेणी में 35,702 रुपये में की जा सकेगी. घरेलू मार्गों पर कोलकाता-गुवाहाटी के लिए किराया 1,494 रुपये से शुरू होगा. हैदराबाद-पुणे के टिकट का दाम 1,880 रुपये होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here