नैनीताल के ओल्ड लंदन हाउस भवन में भीषण आग…बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत, राख में बदल गया पूरा घर।

नैनीताल: शांत वादियों में बसे नैनीताल में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मल्लीताल के मोहन चौराहे पर स्थित ओल्ड लंदन हाउस भवन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरे लकड़ी के मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला शानो देवी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त महिला घर में अकेली थीं।

आग की भयावहता से दहशत

स्थानीय लोगों के अनुसार रात करीब 10 बजे मकान से धुआं उठता दिखा, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को घेर लिया। लकड़ी का पुराना निर्माण होने के कारण आग तेजी से फैली, जिससे बचाव कार्य और भी मुश्किल हो गया।

चार घंटे की कड़ी मशक्कत, तब बुझी आग

दमकल विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की संयुक्त टीमों ने करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान नैनीताल के अलावा हल्द्वानी, रामनगर और उधम सिंह नगर से भी दमकल गाड़ियां मंगाई गईं। लेकिन तब तक पूरा घर और उसका सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

बेटा बचा, मां नहीं बच सकीं

जिस घर में आग लगी उसमें बुजुर्ग महिला शानो देवी अपने बेटे के साथ रहती थीं। आग लगने के वक्त बेटा घर के बाहर था, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन शानो देवी आग की चपेट में आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ग्राउंड फ्लोर पर थीं दुकानें, बड़ा हादसा टला

जिस मकान में आग लगी वह नैनीताल के पुराने और प्रमुख भवनों में से एक है, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर दर्जनों दुकानें और रेस्टोरेंट हैं। आग लगते ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली करनी शुरू कर दीं। गनीमत रही कि आग दुकान तक नहीं पहुंच सकी, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

आईजी रिद्धिम अग्रवाल और एसएसपी मौके पर मौजूद

घटना की गंभीरता को देखते हुए कुमाऊं आईजी रिद्धिम अग्रवाल स्वयं मौके पर पहुंचीं और राहत कार्यों की निगरानी की। उन्होंने बताया कि लकड़ी का पुराना घर होने की वजह से आग तेजी से फैली, लेकिन दमकल विभाग ने समय रहते आग को अन्य भवनों तक पहुंचने से रोका। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here