हिमाचल प्रदेश: हर सुबह मौत का डर, फिर भी नहीं रुकती पढ़ाई -चंबा के बच्चों की हिम्मत को सलाम!

हिमाचल प्रदेश के भरमौर स्थित बन्नी माता नाले में हालात बेहद चिंताजनक हैं। यहां हल्की बारिश में भी स्कूली बच्चों को पीठ पर उठाकर नाला पार कराया जाता है। पुल नहीं होने के कारण हर दिन बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है।

हिमाचल प्रदेश, चंबा (भरमौर): हिमाचल प्रदेश के चंबा ज़िले के भरमौर क्षेत्र स्थित बन्नी माता नाले में हालात चिंताजनक हैं। यहां हल्की सी बारिश के बाद भी स्कूली बच्चों को स्थानीय लोग अपनी पीठ पर उठाकर नाला पार कराते हैं। बुधवार (23 जुलाई) को भी नाले में अचानक पानी बढ़ने के कारण बच्चों को इसी तरह सुरक्षित निकालना पड़ा।

हर दिन मंडराता है हादसे का खतरा

इस नाले पर पुल नहीं होने के कारण क्षेत्र में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जानकारी के अनुसार, पहले भी कई बार नाले में अचानक पानी आने से बच्चे और ग्रामीण बाल-बाल बचे हैं। कुछ समय पहले एक स्कूली बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई थी, जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाया था।

पुल की मांग, पर कार्रवाई नहीं

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार सरकार और प्रशासन से इस नाले पर पुल निर्माण की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसका सीधा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है, जिन्हें हर दिन जान जोखिम में डालकर स्कूल जाना पड़ता है।

हर दिन जोखिमभरा सफर

बन्नी और भदरा गांव से दो दर्जन से अधिक छात्र रोज़ मांधा सेकेंडरी स्कूल पढ़ने के लिए इसी नाले को पार करके आते-जाते हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां मौसम जरा सा भी खराब हो तो नाले का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है, जिससे खतरा और भी बढ़ जाता है।

श्रद्धालु भी हो रहे परेशान

यह नाला सिर्फ स्कूली बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भी बाधा बन रहा है। देशभर से लोग मां बन्नी के दर्शन के लिए यहां आते हैं, लेकिन नाले में अचानक पानी बढ़ने के कारण कई बार श्रद्धालु मंदिर तक नहीं पहुंच पाते।

स्थानीयों की अपील — बने अस्थायी या स्थायी पुल

स्थानीय लोगों ने एक बार फिर सरकार और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस नाले पर अस्थायी या स्थायी पुल का निर्माण कराया जाए, ताकि स्कूली बच्चों और श्रद्धालुओं को राहत मिल सके और किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here