

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन गुलदार के हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। आज भी रूद्रप्रयाग में गुलदार ने एक ग्रामीण को निवाला बना लिया। इस खबर से इलाके में दहशत का माहौल है।
रूद्रप्रयाग में गुलदार ने ग्रामीण को बनाया निवाला
रुद्रप्रयाग के ग्राम सभा जोंदला के पाली तोक में गुलदार ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इसके साथ ही लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
तड़के घात लगाकर ग्रामीण पर किया हमला
मिली जानकारी के मुताबिक जोंदला ग्राम सभा के पाली तोक में बुधवार यानी 29 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे गुलदार ने घात लगाकर मनबर सिंह बिष्ट (उम्र 55 वर्ष) को अपना निवाला बना लिया। गुलदार मनबर सिंह को अपने साथ कई मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया।



