Home राज्य उत्तराखण्ड फिर शुरू होंगी दो धामों के लिए हेलीकॉप्टर उड़ानें, जौलीग्रांट से उड़ेगा...

फिर शुरू होंगी दो धामों के लिए हेलीकॉप्टर उड़ानें, जौलीग्रांट से उड़ेगा एमआई-17 – जानिए किराया और बुकिंग डिटेल्स!

देहरादून (जौलीग्रांट):  मानसून सीजन के समाप्त होते ही एक बार फिर चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ने को तैयार है। जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय के पास बने हेलिपैड से 15 सितंबर से रुद्राक्ष एविएशन कंपनी की नियमित हेलीकॉप्टर सेवा दोबारा शुरू की जा रही है। इस बार भी शक्तिशाली एमआई-17 हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को जौलीग्रांट से सीधे दो धामों की यात्रा पर ले जाएगा।

मानसून के चलते 18 जून से स्थगित उड़ानों को अब फिर से हरी झंडी मिलने जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए राहत की बात यह है कि इस बार प्रत्येक दिन दो उड़ानें संचालित की जाएंगी, जिनमें से हर एक उड़ान में 20 श्रद्धालु दर्शन के लिए रवाना होंगे।

तीन साल से लगातार सेवा में एमआई-17

रुद्राक्ष एविएशन द्वारा यह सेवा इस यात्रा सीजन की शुरुआत में 3 मई से शुरू की गई थी, लेकिन बारिश के कारण 17 जून तक ही उड़ानें संभव हो पाईं। अब मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर सेवा बहाल की जा रही है।

कंपनी लगातार तीसरे साल यह सेवा चला रही है और श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया को देखते हुए उड़ानों की संख्या और संचालन में पूरी तैयारी की गई है।

इस बार 18 अक्तूबर तक ही चलेगी सेवा

इस साल दीपावली पहले आने के कारण धामों के कपाट जल्द बंद हो जाएंगे। यही वजह है कि हेलीकॉप्टर सेवा 18 अक्टूबर तक ही उपलब्ध रहेगी। यानी श्रद्धालुओं के पास यात्रा के लिए लगभग एक महीने का ही समय रहेगा।

किराया यथावत, बुकिंग शुरू

रुद्राक्ष एविएशन के ऑपरेशन मैनेजर राज शाह ने जानकारी दी कि इस बार भी किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

एक दिन में वापसी के साथ यात्रा: ₹1,25,000 प्रति श्रद्धालु

रात्रि विश्राम सहित यात्रा: ₹1,35,000 प्रति श्रद्धालु

बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शुरू कर दी गई है।

श्रद्धालुओं में दिखा खासा उत्साह

श्रद्धालु खासतौर पर इस सेवा को पसंद कर रहे हैं क्योंकि इससे उन्हें थकाऊ पैदल यात्रा से मुक्ति मिलती है और कम समय में दो धामों के दर्शन संभव हो पाते हैं। साथ ही एमआई-17 जैसे सुरक्षित और बड़े हेलिकॉप्टर में सफर का अनुभव भी यात्रियों को पसंद आ रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here