देहरादून : चारधाम यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर! केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू हो रही है। आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर दोपहर 12 बजे से बुकिंग पोर्टल खोला जाएगा।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) की सीईओ सोनिका ने जानकारी दी है कि केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा जैसे प्रमुख हेलिपैड से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित की जाएंगी।
हेली टिकटों के किराए की जानकारी:
- गुप्तकाशी से केदारनाथ: ₹8532
- फाटा से केदारनाथ: ₹6062
- सिरसी से केदारनाथ: ₹6060
श्रद्धालु अब बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन हेली टिकट बुकिंग कर सकते हैं और अपनी चारधाम यात्रा को और भी आसान और सुविधाजनक बना सकते हैं। भीड़-भाड़ से बचने और समय की बचत के लिए जल्दी बुकिंग कराएं!
हेली सेवा बुकिंग के फायदे:
- सुरक्षित और तेज़ यात्रा
- समय की बचत
- आईआरसीटीसी की विश्वसनीय सेवा
कैसे करें हेली टिकट बुकिंग:
- आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाएं।
- अपनी यात्रा की तारीख और हेलिपैड का चयन करें।
- यात्रियों की जानकारी भरें और भुगतान करें।
- कंफर्मेशन टिकट डाउनलोड करें और अपनी यात्रा का आनंद लें!