उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, गंगोत्री हाईवे पर मलबा और बोल्डर आने से बंद, सड़क पर हजारों डाक कांवड़ फंसे।

उत्तरकाशी – उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। बुधवार को हुई भारी बारिश से कई जगह जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। अलग-अलग हादसों में दस लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बीच चारधाम यात्रा भी बाधित है। दूसरी तरफ गंगोत्री हाईवे पर मलबा-बोल्डर आने से हजारों डाक कांवड़ फंस गए हैं।

गंगोत्री हाईवे पर एक जेसीबी के भरोसे मलबा और बोल्डर हटाया जा रहा है। सड़क पर हजारों डाक कांवड़ फंसे हैं। बीआरओ की तैयारियों पर स्थानीय सवाल लोग उठा रहे हैं। स्थानीय निवासी विनोद राणा का कहना है कि सड़क बंद होने पर बीआरओ की ओर से छोटी मशीने भेजी जा रही हैं। इस कारण कई बार सड़क से मलबा हटाने में पूरा दिन लगने से चारधाम यात्रियों और स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं भारी बारिश के चलते थराली के प्राणमति नदी पर बनाया गया पुल फिर बह गया। बुधवार दोपहर को डीडीआरएफ द्वारा बनाया गया यह पुल महज कुछ घंटे में ही बह गया। एक माह में दो बार यहां अस्थाई पुल बनाया गया जो बनने के बाद फिर बह गया। इस पुल से थराली के पांच गांवों के ग्रामीण आवागमन ठप हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here