चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी दुरुस्त , अब निजी मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी देंगे सेवाएं…..

देहरादून : चारधाम यात्रा 2025 में श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार ने अहम कदम उठाया है। इस बार सरकारी डॉक्टरों के साथ-साथ निजी मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी सेवाएं ली जाएंगी। प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में निजी मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ पहली महत्वपूर्ण बैठक हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरण में लगभग 50 डॉक्टरों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा, यात्रा मार्गों और चारधाम स्थलों पर करीब 200 डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को रोटेशन के आधार पर तैनात किया जाएगा, ताकि इमरजेंसी में तुरंत इलाज मिल सके।

Big News : ये तो हद ही हो गई : उत्तराखंड में एक युवक ने 13 साल में पूरी की  MBBS की पढ़ाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi,  उत्तराखंड समाचार

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, “चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है। हम किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।”

गौरतलब है कि हर साल लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आते हैं, कठिन पहाड़ी मार्गों और मौसम की चुनौतियों के चलते स्वास्थ्य सेवाओं की मांग अत्यधिक बढ़ जाती है। ऐसे में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here