विज़न 2020 न्यूज: हरियाणा के भिवानी जिले में आदमपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक भाई ने अपनी जवान बहन की तेजधार हथियार से कत्ल कर दिया। मृतका की पहचान 18 वर्षीय प्रिया के रूप में हुई। आरोपी भाई 25 सुनील फिलहाल फरार है, बताया जा रहा है कि वारदात को रात में अंजाम दिया गया है। मां, प्रिया और सुनील ही घर में थे। सवेरे मां जगी तो कमरे में फर्श पर प्रिया का मिट्टी और खून से सना शव देखकर वह चिल्लाने लगी और बेहोश हो गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।