देहरादून – निर्दलीय विधायक द्वारा दिए गए सरकार गिराने के बयान पर सीएससी पारा चढ़ता ही जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा को सामने आकर बताना चाहिए कि कौन लोग हैं जो प्रदेश में सरकार को अस्थिरता में लाना चाहते हैं कहा कि भाजपा का रिकॉर्ड रहा है कि राज्य में किसी को भी पूरे 5 साल मुख्यमंत्री नहीं रखा गया, कहीं यह चेहरा बदल का खेल शुरू तो नहीं होने वाला है।
इस पूरे मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि लोकतंत्र के स्तंभ चौराहे पर भाषण देने का अड्डा नहीं है, यदि इस बात में गंभीरता है तो उसका खुलासा निर्धारित समय में होना चाहिए। जिसने यह बयान दिया है उसको भी साबित करना चाहिए साथ ही सरकार को भी पूछना चाहिए।