…तो आज खत्म हो जाएगी दूरियां?

KISHOR 8विज़न 2020 न्यूज: देवभूमि उत्तराखंड में संगठन और सरकार के बीच चल रही तनातनी मिटाने के लिए केंद्रीय आलाकमान ने मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को आज दिल्ली तलब किया है। आज शाम चार बजे के करीब पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी,  जिसमें सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को आमने सामने बिठाकर तमाम मुद्दों को सुलझाने का प्रयास होगा। हालांकि सीएम हरीश रावत इस बैठक को चुनावी तैयारियों के बाबत बुलाए जाने की बात कह रहे हैं और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय दावा कर रहे हैं कि कोआर्डिनेशन कमेटी का संयोजक होने के नाते उन्होंने बैठक बुलाई है। लेकिन हकीकत यह है कि पार्टी आलाकमान ने सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत कोआर्डिनेशन कमेटी से जुड़े तमाम लोगों को इसलिए दिल्ली तलब किया गया है ताकि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार और संगठन के बीच उपजे विवादों को सुलझाया जा सके। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के साथ होने वाली संभावित बैठक में सीएम रावत जहां संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा सकते हैं, वहीं प्रदेश अध्यक्ष उपाध्याय भी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा सकते हैं। बहरहाल कोआर्डिनेशन कमेटी और पार्टी उपाध्यक्ष के साथ होने वाली बैठक में क्या फैसला होता है, यह देखने वाली बात होगी। आपको बता दें कि बीते दिनों किशोर उपाध्याय ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट के हाथ एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भिजवाया था, जिसमें सरकार पर लग रहे आरोपों की जांच करवाने की बात कही गई थी। इस ज्ञापन पर सीएम ने नाराजगी व्यक्त की थी। ज्ञापन से संगठन और सरकार के बीच की नाराजगी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई थी। यहीं नहीं बीते दिनों यशपाल आर्य के तो इस्तीफे तक की चर्चा सियासी हलकों में रही। सूत्रों की मानें तो इन सब मुद्दों की जानकारी दिल्ली में आलाकमान को भी दी गई है। विभिन्न राज्यों में लगातार विधानसभा चुनाव में हार और देवभूमि में भाजपा की पर्दाफाश रैली समेत अन्य आयोजन भी दिल्ली की चिंता बढ़ा रहे हैं। ऐसे में यहां मची रार को खत्म करने की एक और कोशिश के संकेत दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here