हरिद्वार – एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” को सफल बनाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। थाना भगवानपुर पुलिस ने अभियुक्त आदिल पुत्र भूरा निवासी ग्राम खेलडी को 17 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, जबकि कोतवाली गंगाधर पुलिस ने मोहम्मद कैफ पुत्र नसीम निवासी छागा माजरी को 02.95 ग्राम कोकीन के साथ दबोचा। इन मादक पदार्थों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
तस्करों की पहचान
1. आदिल पुत्र भूरा – निवासी ग्राम खेलडी, थाना भगवानपुर
2. मोहम्मद कैफ पुत्र नसीम – निवासी छागा माजरी, भगवानपुर
यह कार्यवाही एसएसपी हरिद्वार की अगुवाई में पुलिस द्वारा की गई, जो जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
#DrugsFreeDevBhumi #HaridwarPolice #SSPHaridwar #AntiDrugs #DrugSeizure #HaridwarCrime #DrugFreeIndia #FightAgainstDrugs #NashaMuktHaridwar #PoliceSuccess