हरिद्वार – हरिद्वार में प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाते हुए पथरी क्षेत्र के फूलगढ़ गांव में अवैध रूप से बनाए गए 4 भवनों को जमीदोज कर दिया है। प्रशासन ने बुलडोजर का उपयोग कर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। इससे पहले संबंधित निर्माण कर्ताओं को नोटिस दिए गए थे, लेकिन उन्होंने अपने भवन नहीं हटाए। इस पर प्रशासन की टीम ने सीधे कार्रवाई करते हुए स्थल पर पहुंचकर अवैध निर्माण समाप्त कर दिए।
एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई सरकारी जमीनों को बचाने और आम जनता की हितैषिता के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेगा और किसी को भी सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हरिद्वार प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया है। फूलगढ़ गांव में अवैध निर्माणों को बुलडोजर से जमीदोज कर साफ किया गया। प्रशासन का संदेश साफ है – सरकारी जमीन पर कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।