कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्हें क्वीन और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय की वजह से जाना जाता है. जन्मदिन के मौके पर आइए डालते हैं उनके अब तक के बॉलीवुड करियर पर एक नजर…

23 मार्च 1987 को हिमांचल प्रदेश के मंडी में जन्मी कंगना बचपन में अपने माता-पिता के जोर देने पर डॉक्टर बनना चाहती थीं.

देहरादून में स्कूलिंग के दौरान उन्होंने अपना करियर खुद तय करने का फैसला किया और 16 की उम्र में वह अपने घर से दिल्ली चली आई. यहीं उन्होंने मॉडलिंग और थिएटर करना शुरू किया.

कंगना ने साल 2006 में फिल्म गैंगस्टर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की, इस फिल्म में इमरान हाशमी और शाइनी आहुजा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिया गया था.

कंगना की अगली फिल्म वो लम्हे थी जो कथित तौर पर परवीन बाबी की जिंदगी पर आधारित थी. फिल्म में कंगना के साथ शाइनी आहुजा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

अनुराग बासु की फिल्म मेट्रो में कंगना के अभिनय को काफी सराहना मिली.

साल 2008 में मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन रिलीज हुई जिसमें प्रियंका चोपड़ा, कंगना और मुग्धा गोड़से ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में कंगना ने नशे की लत से जूझ रही एक सुपरमॉडल की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस श्रेणी में नेशनल अवॉर्ड दिया गया.

कुछ फ्लॉप फिल्मों में काम करने के बाद साल 2010 में वंस अपोन अ टाइम इन मुंबई में कंगना ने अजय देवगन के साथ काम किया.

साल 2010 में कंगना हॉलीवुड फिल्म फोन बूथ के हिंदी रीमेक नॉक आउट में नजर आईं, इस फिल्म में संजय दत्त और इरफान खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इसी साल कंगना कॉमेडी फिल्म नो प्रॉबलम में नजर आईं.

कंगना के लिए साल 2011 की शुरुआत अच्छी रही. इस साल वह आर माधवन के साथ तनु वेड्स मनु में नजर आईं, फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सरहना मिली. पर इस साल उनकी अन्य फिल्में गेम्स, डबल धमाल और रास्कल्स बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल साबित हुई. साल 2012 में कंगना की केवल एक फिल्म तेज आई, मगर वह दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं हो पाई.

साल 2014 की शुरुआत कंगना के लिए काफी अच्छी रही, इस साल वह क्वीन में नजर आई, फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि आलोचकों ने भी इसे काफी पसंद किया. कंगना साईं कबीर की डार्क कॉमेडी रिवॉल्वर रानी में भी नजर आईं पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी.

इसके बाद कंगना इमरान हाशमी के सात उंगली में नजर आईं, फिल्म भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले कुछ लोगों के बारे में थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया.

साल 2015 में कंगना ने फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में डबल रोल किया, यह फिल्म साल 2011 की उनकी फिल्म तनु वेड्स मनु की सीक्वल थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया.

हालांकि इस साल कंगना इमरान खान के साथ फिल्म कट्टी बट्टी में भी नजर आई थीं जो फ्लॉप रही. इस साल कंगना विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून में शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ नजर आईं. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिलने के बावजूद वह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here