हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआँ से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिससे पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। जहाँ पर चाची के निधन पर शोक व्यक्त करने जा रहे स्कूटी सवार दंपति को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
लालकुआं में दर्दनाक सड़क हादसे में दम्पति की मौत
जानकारी के मुताबिक, मृतक रामनिवास शर्मा सेंचुरी पेपर मिल के इलेक्ट्रिक विभाग में मुंशी के पद पर कार्यरत थे। वो अपनी पत्नी मालती शर्मा के साथ स्कूटी से घोड़ानाला स्थित वीआईपी गेट की ओर जा रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दंपति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिवार में उनके एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।
घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश के साथ-साथ हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद, प्रशासन भी हरकत में आया। एसपी सिटी मनोज कत्याल, एआरटीओ जीतेन्द्र सिंगवान, एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र, सीओ लालकुआँ दीपशिखा अग्रवाल और तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान, परिवहन विभाग ने सड़क की पैमाइश कर तकनीकी रूप से हादसे के कारणों का आकलन किया, जिससे भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।



