ज्ञानेश कुमार बने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 26 जनवरी 2029 तक रहेगा कार्यकाल…

नई दिल्ली – पीएम मोदी की अगुवाई वाली बैठक में देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त का चयन किया गया है। जानकारी के अनुसार, निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। कानून मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं।

उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा, जिसके बाद निर्वाचन आयोग अगले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। हरियाणा कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी विवेक जोशी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। जोशी (58) का जन्म 21 मई 1966 को हुआ था और वह 2031 तक निर्वाचन आयोग में कार्य करेंगे।

कानून के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त या निर्वाचन आयुक्त 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं या फिर छह वर्ष के लिए आयोग में रह सकते हैं। इससे पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष सुशील चंद्रा को निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।

चंद्रा ने आयोग में शामिल होने से पहले सीबीडीटी से इस्तीफा दे दिया था। हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव जोशी जनवरी 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। कुमार 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में इस वर्ष के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और 2026 में केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद निर्णय को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 15 मार्च 2024 को निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने वाले कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

कुमार ने कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक. पूरा किया, बाद में आईसीएफएआई में बिजनेस फाइनेंस और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के HIIID में पर्यावरण अर्थशास्त्र का अध्ययन किया। केरल सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद उन्होंने भारत सरकार में रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय में भी कार्य किया है।

#ElectionCommission #NewCEC #GyaneshKumar #VivekJoshi #IndianElection #IndianPolitics #PMModi #NewAppointments #ElectionReform

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here