मसूरी में होली तक बंद रहेगा गन हिल रोपवे , गन हिल तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को तय करना होगा पैदल रास्ता…..

मसूरी : मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए एक जरूरी सूचना है कि मसूरी के प्रसिद्ध गन हिल रोपवे को मरम्मत और रख-रखाव के लिए बंद कर दिया गया है। यह रोपवे होली तक फिर से शुरू होने की संभावना है। इस दौरान पर्यटकों को गन हिल तक पहुंचने के लिए पैदल यात्रा करनी पड़ेगी।

गन हिल रोपवे का संचालन, तकनीकी कारणों से आईआईटी रुड़की से सेफ रनिंग सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही शुरू होगा। रोपवे के प्रबंधक अमित बंगवाल के अनुसार, इस दौरान ट्रैक रोप शिफ्टिंग, नए हॉलिंग रोप, बेयरिंग और गियर बॉक्स सहित अन्य तकनीकी कार्य किए जा रहे हैं। सुरक्षा दृष्टिकोण से, रोपवे के तारों को हर तीन महीने में बदलना होता है और साल में एक बार इसका पूरी तरह से परीक्षण किया जाता है।

Mussoorie Gun Hill

गन हिल मसूरी का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है, जहां से पर्यटकों को मसूरी शहर और हिमालय की बर्फीली चोटियों का अद्भुत दृश्य मिलता है। इस जगह की ऐतिहासिकता और प्राकृतिक सुंदरता ने इसे मसूरी का प्रमुख आकर्षण बना दिया है।

रोपवे बंद होने के बावजूद, गन हिल तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग के शौकिनों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। हालांकि, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए पैदल रास्ता कठिन हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here